जयंती/वंचितों, शोषितों के बीच मनाई धम्मदीप शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा आंबेडकर जयंती

भोपाल-


वंचितों और शोषितों के बीच मनाई आंबेडकर जयंती


धम्मदीप शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा वंचितों, शोषितों के मसीहा एवं संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर बाबासाहेब के जन्मदिवस के अवसर पर अयोध्यानगर क्षेत्र में वंचितों शोषितों के लिए खाद्य सामग्री वितरित की गई। इसमें तैयार भोजन सामग्री का भी वितरण किया गया।


समिति के अध्यक्ष सुमेध वाघमारे ने बताया कि इस वर्ष राजधानी के डॉ आंबेडकर चौराहा बोर्ड आफिस पर कोरोणा संक्रमण के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित किए गए। लॉकडाउन के चलते मजदूर,असहाय व वंचित मजदूरों को समिति द्वारा घर-घर जाकर सामग्री वितरित की गई। इस कार्य में समिति के राजकुमारी वाघमारे, शारदा वाघमारे, गीता गेडाम, किरण पाटील, देवेन्द्र पाटील, भालचंद्र गेडाम का विशेष सहयोग रहा। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष राजधानी के डॉ आंबेडकर चौराहा बोर्ड आफिस पर डॉ आंबेडकर प्रतिमा के समीप भारी जनसैलाब उमड़कर बाबा साहेब के किए गए महान कार्यों को याद कर अनुसरण करता है।