जन्मदिन विशेष/छतरपुर जिले के थाना इंचार्ज अरविंद सिंह दांगी ने जन्मदिन पर मांगा अनोखा तोहफा

छतरपुर - आज छतरपुर जिले के थाना इंचार्ज अरविंद सिंह दांगी (थाना प्रभारी - ओरछा जिला छतरपुर) का जन्मदिन है। जन्मदिन पर सारे स्टाफ और सामान्य जनता नेे उन्हें बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में अपने लिए अनोखा तोहफा मांगा । सिंह ने कहा की अगर आप लोग मुझे तोहफे मे कुछ देना चाहते है तो आप अपने लिए और अपने परिवार के लिए घर पर रहे। यही हमारे लिए अनमोल तोहफा है ।