बिग कोरोना ब्रेकिंग: मेडिकल कालेज से भागा कोरोना पॉजिटिव जावेद नरसिंहपुर से गिरफ्तार

◆मेडिकल कालेज से भागा कोरोना पॉजिटिव जावेद नरसिंहपुर में गिरफ्तार


◆पुलिस महानिदेशक द्वारा जावेद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था


युवा काफिला, जबलपुर -


कोरोना संक्रमण से संक्रमित जावेद को नरसिंहपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका हैं। इंदौर में पुलिस पर पथराव करने वाले जावेद को N.S.A.के  तहत गिरफ्तार कर इंदौर से केंद्रीय जेल जबलपुर भेजा गया था। जहाँ मेडिकल परीक्षण हेतु मेडिकल कालेज से आरोपी जावेद फरार हो गया था। जावेद कोरोना पॉजिटिव था,जावेद के फरार होने से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था। पूरा पुलिस महकमा अलर्ट मूड पर आ चुका था। हर जगह नाकेबंदी कर दी गयी थी । पुलिस महानिदेशक द्वारा जावेद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था,वहीं उसकी सुरक्षा में लगे 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था,जिसको आज सुबह तेंदूखेड़ा के पास रायसेन जिले की सीमा पर बने चेक पोस्ट पर नरसिंहपुर पुलिस द्वारा बाइक से भोपाल की तरफ जाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।