अपील /दिया बाती के साथ-साथ उन गरीबों को भोजन वितरण का बंदोबस्त कराया जाए जो दिन-ब-दिन भूख व पीड़ा से मर रहे हैं - गोपाल भारद्वाज

भोपाल-


मैं गोपाल भारद्वाज निजी सहायक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त "धर्मगुरु आचार्य महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा" जी का जनता से यह निवेदन करना चाहता हूं, की अभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक वक्तव्य दिया है। 
जिसमें कहा है कि 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजकर 9 मिनट पर सभी लोग एकजुट होकर 9 मिनट तक सभी देशवासी 9 दीपक चलाएं जिससे महामारी पर बहुत प्रभाव पड़ेगा और वह कम होगी।
परंतु मेरा कहना है मैं किसी से यह नहीं कहूंगा कि दीया बाती न जलाओ, हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो कहा है उनके नियमों का पालन करना हमारा कर्तव्य है। 
परंतु उन्हें एक बार उन गरीबों के बारे में भी सोचना चाहिए कि जो "दिन-ब-दिन" भूख व पीड़ा से मर रहे हैं , जिनके घरों में एक वक्त के भोजन का भी बंदोबस्त भी नहीं है।


मेरा सभी से यह निवेदन है कि दिया-बाती जलाने से बेहतर है कि - उन गरीबों को भोजन वितरण का बंदोबस्त कराया जाए तब तो मुझे लगता है कि हां सच में मेरे देश की महामारी खत्म हो सकती है बस मैं यही कहूंगा.!!🙏🏻


निवेदक-


निजी सहायक - गोपाल भारद्वाज


राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त "धर्मगुरु" आचार्य महामंडलेश्वर ("मिर्ची बाबा") जी