युवा काफिला एक ऐसा प्रयास है। जिसमें देश के सभी हिस्सों से बहुजन विचारधारा को आप लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने का बीड़ा उठाया हैं युवा काफिला समाचार पत्र की टीम ने । अब तक ऐसा प्रयास बहुत कम ही हुआ है जो निश्चित संसाधनों में देश भर में घटने वाली वंचित वर्ग की गतिविधियों की जानकारीयों को आप तक पहुंचाता हो ।