तबादला/ लॉकडाउन के बीच फिर शुरू हुआ मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर

भोपाल-


भारतीय प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों के तबादले


अशोक वर्णवाल को मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाया । वहीं मुख्यमंत्री के सचिव बी चंद्रशेखर(2002) को आयुक्त आदिवासी विकास एवं आयुक्त अनुसूचित जाति विकास बनाया गया है। जनसम्पर्क संचालक ओपी श्रीवास्तव मुख्यमंत्री के अपर सचिव तथा जनसम्पर्क के अतिरिक्त प्रभार  में रहेंगे । गौरतलब हैै कि मध्यप्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना जैसी भयावह त्रासदी में भी स्वास्थ्य मंत्री नहीं है और मुख्यमंत्री स्वयं बिना मंत्रिमंडल के फैसले ले रहे हैं ।