राजनगर/मौत का इंतजार कर रहा है यह हादसों का पुल

राजनगर-


राजनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम मऊ- मसानिया का यह दृश्य देखकर आप अचंभित हो जाएंगे जहां एक ओर सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को ग्राम की सुंदरता व नव निर्माण हेतु लाखों रुपए का बजट पेश किया जाता है वही दूसरी ओर मौत वाला एक पुल एक ऐसा है कि बीच रास्ते से लोगों की जान का खतरा बना हुआ है दरअसल यह पूरा मामला राजनगर जनपद के ग्राम पंचायत  मऊ मसानिया के मऊ और धवाड़ के बीच एक नाला है इसको जोड़ने का काम करता हैं । लेकिन जनप्रतिनिधियों को यह दृश्य देखने मे कोई मतलब नही है वह पंचायतों के पैसा डकारने के सिवाय कोई काम नही कर पाते हैं।  



जानकारी के अनुसार यहां के लोगो का कहना है कि यह पुल लगभग  11 माह से पुल जस का तस अपने हाल पर पड़ा हैं । लोगो का कहना है कि रात में कभी भी किसी के साथ अनहोनी हो सकती है और गाड़ी में निकालने में डर बना ही रहता है लोगो ने बताया कि सरपंच से कहते कहते लोग हार गए हैं ।जबको इसमे कोई सुधार नही हुआ है।