नियुक्ति / अजाक्स मप्र द्वारा माशिमं भोपाल में अरुण गजभिये विभागीय अध्यक्ष नियुक्त, राहुल रंगारे बने संरक्षक

भोपाल-
मध्यप्रदेश अनुसुचित जाति- जनजाति एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांतीय अध्यक्ष IAS जे. एन. कांसोटिया द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश  की विभगीय समिति घोषणा की गई । जिसमें सर्वसम्मति से अरुण कुमार गजभिए को विभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा समाजसेवी राहुल रंगारे को संरक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई।


सलाहकार विद्याराज मालवीय,उपाध्यक्ष उषा वासनिक व भगवान पाटिल, महामंत्री मारुति सोमकुंवर ,संयुक्त सचिव इंन्द्रा चौकसे व प्रकाश मस्के, संगठन मंत्री सीतापाल व राजेश पवार, कोषाध्यक्ष संजय इंगले, आडिटर सुरेश बकरिया एवं त्रयम्बक काम्बले को नियुक्ति प्रदान की गई ।