भोपाल-
मध्यप्रदेश के बदलते हुए घटनाक्रम के बीच कमलनाथ सरकार ने तीन नए जिलों की घोषणा कर दी। अब मध्यप्रदेश में कुल 55 जिले होंगे । तीन नए जिले मैहर, चाचौड़ा और नागदा को कैबिनेट की सैद्धान्तिक मंजूरी मिल गई हैं । लेकिन उम्मीद के अनुरूप पांढुर्ना (जिला - छिंदवाड़ा) को जिले बनने की कवायद शुरू ही नहीं हो पाई और अंततः पांढुर्ना जिला नहीं बन पाया। ऐसा माना जा रहा था कि मुलताई, सौंसर और पांढुर्ना तहसील को मिलाकर पांढुर्ना को जिला बनाया जाएगा। लेकिन सूबे की कमलनाथ सरकार इस वचन को पूर्ण नहीं कर पाई ।