मप्र/निर्दलीय विधायक और कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री रहे प्रदीप जायसवाल ने छोड़ा कांग्रेस का साथ

भोपाल-


मप्र के वारासिवनी से निर्दलीय विधायक और कमल नाथ सरकार में खनिज मंत्री रहे प्रदीप जायसवाल ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया। गुरुवार रात तक वे कांग्रेस के साथ थे लेकिन, शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री की हैसियत से कमलनाथ की आखिरी प्रेसवार्ता के ठीक बाद और राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने से पहले जायसवाल ने समर्थन वापस ले लिया। पहले से कहा जा रहा था कि कांग्रेस सरकार खतरे में आई, तो जायसवाल साथ छोड़ सकते हैं और हुआ भी यही। जायसवाल ने कहा कि मैं तीन बार का विधायक था और कांग्रेस ने मेरा टिकट काटा इसलिए मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा और आज मैं भाजपा के साथ हूं। ज्ञात हो कि प्रदीप जायसवाल इकलौते निर्दलीय विधायक थे, जो कमलनाथ सरकार में मंत्री थे।