मप्र में कोरोना/ एमपी में कोरोना के अब तक 5 केस / भोपाल आया कोरोना संक्रमण , 3 दिन पहले लंदन से लौटी लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव

भोपाल - 


भोपाल में कोरोनावायरस का एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 24 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है । स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि - प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय लड़की लंदन में एलएलएम की पढ़ाई कर रही है और वह 17 मार्च की सुबह लंदन से दिल्ली आई। दिल्ली एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद डॉक्टर्स ने उसे फिट घोषित किया था। वह 17 मार्च की सुबह दिल्ली पहुंची थी। आईजीआई एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद डॉक्टर्स ने उसे फिट घोषित किया था। इससे बाद वह शताब्दी एक्सप्रेस में सवार होकर भोपाल आई थी। रविवार दोपहर को परिजनों ने कलेक्टर तरुण पिथौड़े से संपर्क कर कोरोना जांच की मांग की थी। इस पर जेपी अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने घर पहुंचकर लड़की के थ्रोट के सुआब का नमूना लिया था, जिसे जांच के लिए भोपाल एम्स भेजा गया। अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लड़की का परिवार सीहोर में रहता है। परिवार के कुछ लोग भोपाल में रहते हैं। अब रात 12:00 बजे तक सारी दुकाने सारी सीमाएं बंद रहेंगी। केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है कि जिस भी शहर में एक भी कोरोना पॉजिटिव निकलेगा उस शहर को लाक डाउन किया जाएगा। देश के 75 शहर लॉक डाउन किए जा रहे हैं।  मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है। इससे पहले संक्रमण के 4 मरीज शुक्रवार को जबलपुर में मिले थे। इनमें से तीन एक ही परिवार के थे, जो दुबई से लौटे थे। चौथा मरीज स्विट्जरलैंड से आया था। सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। नरसिंहपुर जिला ऐसा पहला जिला है, जिसने 21 मार्च की मध्यरात्रि से 14 दिनों की लॉक-डाउन की घोषणा की है । वहीं रीवा जिले में 21 मार्च से 23 मार्च तक लॉक-डाउन की घोषणा की है। जबकि जबलपुर जिले में चार COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब खबर हैं रााजधानी भोपाल में 24 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी से चर्चा की और तत्काल एहतियातन आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।


छोटे व्यापारियों के नुकसान को लेकर चिंतित हूं- कमलनाथ
कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मैं एक बार फिर दोहराता हूं कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से उठाए कदमों व निर्णयों  से छोटे खुदरा व्यवसायियों व रोज कमाकर अपना जीवन यापन करने वालों के नुकसान को लेकर मैं बेहद चिंतित हूं। उनके नुकसान की भरपाई हो, उनके लिए राहत पैकेज का इंतजाम अगली सरकार करे।

कमलनाथ ने कहा है कि नोवल कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा के लिये एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं व कई निर्णय लिए जा रहे हैं। जिसमें बाजार बंद, जनता कर्फ़्यू, व्यावसायिक क्षेत्र बंद , कार्यालय बंद , लोगों द्वारा खुद को लॉकडाउन, आयोजन बंद, समारोह बंद जैसे निर्णय लिये जा रहे हैं।




इन निर्णयों से बड़े व्यवसायी तो एक बार खुद को इस संकट से उबार लेंगे, लेकिन गरीब, खुदरा, छोटे और मध्यम व्यवसायी, दिहाड़ी मजदूर और वो व्यवसायी जो प्रतिदिन कमाकर अपना जीवन यापन करते है, घर चलाते हैं, उनको होने वाली आर्थिक क्षति को लेकर मैं बेहद चिंतित हूं। 

आगामी सरकार से राहत पैकेज की घोषणा की उम्मीद- कमलनाथ
चूंकि मैं एक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में अब मै कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकता हूं, इसलिये मैं आगामी सरकार से ही उम्मीद कर सकता हूं कि इन छोटे-छोटे व्यवसायियों को होने वाली आर्थिक क्षति व नुकसान की भरपाई वो आते ही करे। इनके लिए एक राहत पैकेज की घोषणा करे। क्योंकि उनके लिए यह दोहरी मार है। एक तरफ तो व्यवसाय चौपट दूसरा जीवन यापन के लिये आवश्यक खर्च का इंतजाम।

उन्होंने कहा कि मुझे आशा व विश्वास है कि आने वाली सरकार छोटे-छोटे खुदरा व्यवसायियों , पान वाले, चाय वाले, ठेले वाले, गुमटी वाले, फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों, हाकर बाजार में व्यवसाय करने वालों, छोटे होटल वाले, दिहाड़ी मजदूर व प्रतिदिन कमाकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के हितों की चिंता करेगी व इनके नुकसान की भरपाई करेगी, इनके लिए एक सम्मानजनक राहत पैकेज की घोषणा करेगी।