मप्र/मध्यप्रदेश में हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव; कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द कर सकते हैं सभी विधायकों के इस्तीफे की घोषणा

भोपाल- 


पल - पल के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आज मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली पहुंचे और हाईकमान सोनिया गांधी से मुलाकात की । ऐसा माना जा रहा हैं कि मध्यप्रदेश के कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक इस्तीफा देंगे। दिल्ली में कांग्रेस हाई कमान से मिले संकेत मिले हैं कि भाजपा के सरकार बनाने के मंसूबों पर पार्टी पानी फेरना चाहती हैं। यह बात सुनकर भाजपा के बड़े नेताओं में मायूसी छा गई हैं। अब देखना यह हैं कि सूबे की राजनीति क्या गुल खिलाती हैं?



भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से अब तक आश्वस्त थी कि कांग्रेस सरकार गिरेगी और वह बहुमत साबित करके मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बना लेंगे। लेकिन राजनीति के मास्टरमाइंड का मास्टर स्ट्रोक अभी बाकी हैं। सीएम कमलनाथ की स्ट्रेटजी ओपन हो गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यावधि चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। वैसे तो राज्यपाल को मुख्यमंत्री कमलनाथ इस्तीफा सौंप चुके हैं लेकिन नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक नाथ मुख्यमंत्री बने रहेंगे।