मप्र कोरोना हेल्प/ जरुरतमंदों और पैदल जा रहे लोगों को माधोराव रंगारे वेलफेयर सोसायटी ने वितरित किया भोजन

छिंदवाड़ा (सौंसर)- 


संपूर्ण विश्व एक त्रासदी से भयभीत है इस विपरीत परिस्थिति में  हर व्यक्ति  अपने कार्यस्थल से अपने निवास पर  जाने के लिए  रास्तों पर निकल चुका है  । भूख और प्यास की परवाह किए बगैर हजारों की तादाद में लोग पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं  । इन सब बदलावो को महसूस करते हुए छिंदवाड़ा जिले के सौंसर तहसील में रविवार को लॉकडाउन के पांचवे दिन नेशनल हाईवे पर माधोराव रंगारे वेलफेयर सोसाइटी भोपाल द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया। सोसाइटी के शुभम सहारे ने बताया कि डाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस मुुुहिम के तहत हमारी सोसायटी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैैं।  यह पुनीत कार्य सोसायटी के अध्यक्ष एवं कौटिल्य एकेडमी भोपाल व छिंदवाड़ा के डायरेक्टर राहुल रंगारे के मार्गदर्शन में किया गया। 



पुलिस और प्रशासन के सहयोग से ही मध्यप्रदेश की सीमा से सटे महाराष्ट्र राज्य कि रेमंड चौकी और सातनूर बॉर्डर पर मजदूर, कामगारों और पदयात्रियों को भोजन वितरण किया जा रहा है।


भोजन वितरण शरद तायड़े,अमोल रंगारे, लक्ष्मीकांत सोमकुंवर, भोला जायसवाल,अंकित रंगारे,शुभम सहारे,आकाश बागड़े,मधु पवार,आशीष सोमकुंवर ने किया।क्षेत्र में यदि कोई भूखा हो या किसी वंंचित को भोजन की आवश्यकता हो तो हमे जानकारी दे सकता हैै। हम उन तक मदद पहूंचाने का प्रयास करेंगे । इस कार्य मे आप भी सहभागी बन सकते हैं। आप भी इस नेक कार्य का हिस्सा बनना चाहे तो ईन नम्बरों पर संपर्क करे।


☎️
8223833931
7987093548