भोपाल-
मंत्रालय में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विश्व में सभी को भयभीत करने वाला कोरोना वायरस पर एक विशिष्ट बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें में सभी धर्म के धर्माचार्य में बौद्ध धर्मगुरु भंते शाक्यपुत्र सागर, ईसाई धर्म के फादर मरिना,मुस्लिम धर्म से शहर काझी, अखाड़ा के महाराज, जैन,ज्ञानी के गरिमामय उपस्थिति में एम गोपाल रेड्डी मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन,डॉ.पल्लवी जैन गोविल प्रमुख सचिव मिशन संचालक,लोक स्वास्थ्य भोपाल संभाग कमिश्नर,डीआईजी,भोपाल कलेक्टर,नगर निगम कमिश्नर,आईजी और प्रमुख अधिकारीओ के बीच में धर्मगुरुओं से सुझाव लेकर प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए के मध्यप्रदेश सरकार एवं धर्माचार्यओ की एक महत्वपूर्ण चर्चा हुई। जिसमें कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानी के सुझाव दिये गये।