मप्र/ कौन बनेगा मुख्यमंत्री ???

भोपाल- 
मध्यप्रदेश के बदलते घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट के 4:30 घंटे पहले ही इस्तीफा दे दिया। कमलनाथ ने कहा- भाजपा मेरे प्रदेश को हरा सकती है, न ही मेरे हौसले को हरा सकती है। ज्ञात हो कि शीर्ष अदालत ने शुक्रवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था । लेकिन कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने की जारी दी।
उनके इस्तीफे के साथ ही भाजपा के लिए सरकार बनाने का दावा पेश करने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल आ रहे है । आज शाम को भोपाल पहुचेंगे। बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्र भी आज सुबह ही पहुंच चुके हैं । इसी बीच बेंगलुरु में रुके सभी 22 पूर्व विधायक आज शाम को भोपाल पहुचेंगे। डीजीपी मध्यप्रदेश द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से आ रहे है सभी पूर्व विधायकों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए तथा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए स्पेशल फ़ोर्स की गई तैनात। भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और सांसद राव उदय प्रताप सिंह भी भोपाल पहुंच रहे हैं। 



क्या फिर से सीएम बनेंगे शिवराज सिंह चौहान या नरेंद्र सिंह तोमर?


कमलनाथ सरकार की विदाई के बाद अब सवाल है कि शिवराज सिंह चौहान फिर से प्रदेश की बागडोर संभालेंगे या नहीं? हालांकि, बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला होगा कि शिवराज फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, लेकिन उससे पहले आज शाम 7 बजे शिवराज ने सभी विधायकों को डिनर पर बुलाया है। माना जा रहा है कि शिवराज पर एक बार फिर शीर्ष नेतृत्व भरोसा जता सकता है। वहीं खबर हैं कि नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र में सिंधिया के लिए जगह खाली कर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं । वहीं ऑपरेशन लोटस के सूत्रधार नरोत्तम मिश्रा सूबे के उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं।