भोपाल-
फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ, कोरोना वायरस का हवाला देकर विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित; इसी दिन राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी हैं।
मध्यप्रदेश के सियासी घटनाक्रम के बीच मप्र विधानसभा में सोमवार को फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ और स्पीकर एनपी प्रजापति ने 26 मार्च तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। ज्ञात हो कि इसी दिन राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग भी होनी है। जिसमें कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया उम्मीदवार हैं वहीं भाजपा की ओर से सुमेर सिंह सोलंकी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन करीब 11.15 बजे विधानसभा पहुंचे। उन्होंने अभिभाषण की केवल दो लाइने पढ़ी और कहा कि सदस्य अपने लोकतांत्रिक मूल्यों का निर्वहन करें, इतना कहकर वे सदन से पिछले दरवाजे से निकल गए। वहीं, कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि मौजूदा स्थिति में फ्लोर टेस्ट कराना संभव नहीं है। अभी सदन में बहुमत परीक्षण कराना अलोकतांत्रिक है।