मप्र इस्तीफा/मेरे काम भाजपा को रास नहीं आये;मुख्यमंत्री कमलनाथ देंगे इस्तीफा

भोपाल-


मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल को सौंपेंगे 1:00 बजे इस्तीफा सौपेंगे। उन्होंने कहा कि सबको याद रखना है आज के बाद कल भी आता है और कल के बाद परसों भी आता है। मुख्यमंत्री कमलनाथ विधान सभा में फ़्लोर टेस्ट पर नहीं जाएंगे, फ़्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफ़ा दिया। मप्र के इतिहास में एक साथ 25 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। स्पीकर द्वारा सिंधिया समर्थक 22 विधायकों एवं BJP के शरद क़ौल यानि 23 लोगों के इस्तीफ़े मंज़ूर किए हैं जबकि दो विधानसभा सीट विधायकों के निधन के कारण रिक्त है।इधर तेज़ी से बदलते प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान दिल्ली में भाजपा की बैठक में सिंधिया से प्रदेश की नई सरकार के मुखिया को लेकर उनकी पसंद/नापसंद पर चर्चा जारी, शाम तक नए नाम पर मुहर लगेगी। गौरतलब है कि विधायक दल की बैठक में कॉंग्रेस के केपी सिंह कक्काजी सहित तीन अन्य कांग्रेस विधायक, दो निर्दलीय सहित सपा बसपा के भी विधायक नदारद रहे। मध्यप्रदेश मे  हो सकते है मध्यावधि चुनाव । मध्य प्रदेश के सियासी संग्राम में सबसे बड़ी खबर निकल कर आ सकती है। काग्रेस के मुख्यमंत्री सहित सभी विधायक दे सकते है इस्तिफा।



 



सूत्रो से ये भी सुगबुगाहट और बड़ी खबर है कि 4-6 बीजेपी विधायक भी दे सकते है इस्तीफा। इससे पहले सरद कौल ने बीजेपी से विधायक पद से दिया इस्तीफा। कुछ बीजेपी और काग्रेस के बिधायको की रिकॉर्डिंग भी प्रेसवार्ता मे सार्वजनिक की जायेगी सुनाई जायेगी की किस तरह खरीद फरोख्त की गई। ऐसेेेे कयास लगाए जा रहे हैं कि उपचुनाव के पश्चात कांग्रेस फिर से सरकार बनाएंगे ।