महिला दिवस/ महिलाओं के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य के तौर पर मनाया गया महिला दिवस

रिधोरा-


अंतर्राष्ट्रीय महिला के अवसर पर महिलाओं के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य के तौर पर मनाया गया। इस अवसर पर माधोराव रंगारे वेलफेयर सोसाइटी भोपाल द्वारा ग्राम रिधोरा में महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि विधायक विजय रेवनाथ चोरे, प्रतिभा विजय चोरे, कमला चोरे (पूर्व विधायक सौसर) ,डॉ.गजभिये, शिला डोंगरे, नरेंद्र रंगारे,एड. रमेश गजभिये की अध्यक्षता में आज का कार्यक्रम मनाया गया ।



जिसमें सामाजिक विकास में महिलाओं के योगदान को याद करते हुए राजमाता जिजाऊ , सावित्री ज्योतिबा फुले 
व रमाई आंबेडकर के जीवन संघर्ष की अविस्मरणीय घटनाओं नकी जानकारी दी गई। महिलाओं को हक व अधिकार दिलाने वाले संविधान मेंं लिखित अनुच्छेदों की जानकारी दी गई।



इस अवसर पर अतिथि के रूप में पिपला नारायणवार के थाना प्रभारी श्री रितेश तायड़े सर  की उपस्थिति में यह कार्यक्रम मनाया गया समस्त नगर  वासिओ ने अपनी उपस्तिथि देकर अपनी जागरूकता का प्रमाण पेश किया| ज्योति देशभर्तार, मीनाक्षी रंगारे,अंगुलिमाला सोमकुंवर जयश्री रागासे, रेखा गजभिये, माया चोरे, रेखा चोरे,रंजना चोरे, निर्मला बड़खाने, विजेता रंगारे आदि उपस्थित थे|
साथ ही माधोराव रंगारे वेलफेयर सोसाइटी भोपाल के उपाध्यक्ष आशीष जैस्वाल,  सौसर ब्लॉक अध्यक्ष अमोल रंगारे,प्रवीण सनेसर, शरद तायवाड़े, दिगांम्बर रंगारे, अंकित रंगारे, शुभम सहारे, राम गजभिये, आशीष सोमकुंवर,मिलिंद गजभिये,मिथुन गजभिये, चेतन पवनकर आदि उपस्थित थे।