भोपाल-
वुमंस प्रेस क्लब द्वारा मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में होटल पलाश होटल में मीडिया का नया दौर और विश्वसनीयता विषय पर नेशनल टॉक शो का किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा द्वारा चुनौतियां विषय पर स्मारिका का विमोचन किया गया। पी. सी. शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय महिला पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए संभाग स्तरीय समितियां बनायी जाएंगी और ग्रामीण क्षेत्र की महिला पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिए नए प्रावधान और सुझाव देने हेतु संभाग स्तरीय समितियां बनाई जाएंगी।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट पर काम किया जा रहा हैं । मध्यप्रदेश माध्यम के प्रधान संपादक पुष्पेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आज महिला पत्रकारिता के उच्चतम शिखर पर हैं । इस अवसर पर आरजे अनादि को सम्मानित किया गया । चुलबुली और नटखट पर्सनालिटी वाली अनादि को जनसंपर्क मंत्री शर्मा द्वारा अवार्ड दिया गया। भोपाल की आबोहवा को खुशनुमा बना देने वाली और शाम की थकान को अनादि अपनी आवाज़ और मज़ेदार बाते सुनाकर ख़त्म कर देने वाली अनादि ।
जहां पहले महिलाएं घर से बाहर निकलने के पहले सोचती थी आज वही महिलाएं क्राइम रिपोर्टिंग कर रही हैं । महिलाओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में साथ कार्य करने वाले पुरुषों से ही लैंगिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है। महिला दिवस पर महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया।