मध्यप्रदेश/स्वास्थ्य शिविर में 223 मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार व दवाइयां

नसरुल्लागंज-
 सर्च एंड रिसर्च सोसायटी तथा अहिंसा निकेतन समिति भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में पहले दिन ग्राम चीच में 135  मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ । जिसमें से 108 लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ। जांच में तीन व्यक्तियों की कैंसर के मरीजों के तौर पर शिनाख्त की गई,जिन्हें समय रहते इलाज उपलब्ध किया गया l दूसरे दिन 2 मार्च को नसरुल्लागंज में पवार धर्मशाला में शिविर का आयोजन किया। जिसमें 115 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इनमें 25 हड्डी रोग विभाग के मरीज व तीन कैंसर के मरीज मिले l



स्वास्थ्य शिविर में कांग्रेस प्रदेश सचिव ममता कीर एवं उनकी पूरी टीम ने सहयोग प्रदान किया। साथ ही नसरुल्लागंज कांग्रेस जिला महिला उपाध्यक्ष रमा पटेल ने भी सहयोग दिया । रमा पटेल ने कहा कि ऐसे जन कल्याण के कार्यो के माध्यम से यदि मैं नगर वासियों की कुछ सेवा कर सकूं तो मुझे बहुत खुशी होगी । यह आयोजन आशा हॉस्पिटल मंडीदीप के प्रेरणादायी सहयोग से सम्पन्न हुआ।
डॉक्टरों की टीम में डॉ. मोनिका जैन,डॉ. राजीव जैन ,डॉ. आदिल बेग , डॉ मेहनाज ,डॉ मकसूद, डॉ माजिद कुरैशी, गोपेन्द्र सिंह, जितेंद्र नागर, कंचन, एवं रवि कुशवाह उपस्थित थे ।



संस्था की अध्यक्षता डॉ मोनिका जैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोसायटी के माध्यम से हम संपूर्ण वर्ष भर सामाजिक, सांस्कृतिक,स्वास्थ्य व मानव सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं । जिसमे से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी एक आयोजन हैं। शिविर में कुल 223 व्यक्तियों को योजनाओं के मार्फत लाभ मिला l यह हमारे लिए गौरव का क्षण हैं ।