मध्यप्रदेश/ सिंधिया, सुमेर सिंह सहित बरैया ने भरा नामांकन

भोपाल- 


मध्य प्रदेश की सियासी गहमागहमी के बीच भाजपा में शामिल होते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी द्वारा राज्यसभा सदस्य हेतु नामांकित किया गया था । वहीं आज  राज्यसभा नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन हैं। 
भोपाल में सिंधिया ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया । विधानसभा में सिंधिया के नामांकन के समय पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव मौजूद रहे। कल रात सिंधिया ने भाजपा के कुछ बड़े नेताओं के साथ नरोत्तम मिश्रा के घर पर लंच किया। सूत्रों के अनुसार खबर थी कि उनके नामांकन के समय बेंगलुरु में मौजूद सिंधिया गुट के विधायक मौजूद रह सकते हैं और उन्हें लेने विमान भी गया हैं। लेकिन कांग्रेस के बागी विधायकों का विमान अब तक भोपाल नहीं पहुंचा है।



इस राजनैतिक गर्मागर्मी बकै बीच  सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक दोपहर तक भोपाल लौट सकते हैं। ज्ञात हो कि विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से मिलकर और फिर संतुष्ट होने के लिए विधानसभा सदस्यों को नोटिस जारी किया है। इसी बीच उनकी विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने की संभावना है।



विधायकों की कोरोना वायरस संक्रमण की होनी चाहिए -दिग्विजय 


संसदीय कार्यमंत्रीगोविंद सिंह ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष से बजट सत्र स्थगित करने की मांग कापत्र सौंपा है। वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बेंगलुरु से लौटने वाले विधायकों के कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका जताई और उनके टेस्ट कराने की मांग की है। भाजपा की ओर से सुमेर सिंह सोलंकी और कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी फूल सिंह बरैया भी नामांकन भरेंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए 26 मार्च को वोटिंग होगी।