भोपाल-
रबीन्द्रनाथ टैगोर विष्वविद्यालय के वार्षिक उत्सव रिद्म 2020 मेंं फैशन शो का रंग छाया रहा। शो की थीम ‘‘ब्रिंग आउट द रायल इन यू’’ में छात्र-छात्राएं राजसी परिधानों में रैंप पर उतरे।
तीन राउंड की कड़ी प्रतिस्पर्धाओं में रैंप वाॅक, इंट्रोडक्षन और क्वेष्चन-आंसर राउंड हुए। मिस्टर स्टाईल आईकान का खिताब अक्षय खरे और मिस स्टाइल आईकान का खिताब सुभाना खान ने जीता।
द्वितीय पुरस्कार (मेल)- जतिन पाटीदार और (फीमेल) इषिका कुमार और तृतीय पुरस्कार (मेल) दानिष खान और (फीमेल) मौसमीन खान को प्राप्त हुआ। विजेताओं को विष्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह के हाथों नगद पुरस्कार भी दिये गये।
निर्णायकों में माॅडल और मिस म.प्र. 2017 की मिस तितिषा श्रीवास्तव, माॅडल व मिस्टर नेषनल यूनिवर्स फरहान कुरैषी, फैषन डिजाइनर और सामाजिक उद्यमी मिस रक्क्षान जाहिद ने निभाई।
रिद्म में गलियों में खेले जाने वाले क्रिकेट ‘गली क्रिकेट’, रेडियो जाॅकी, सोलो सांग, टिकटाॅक वीडियो, सोलो डांस, ग्रुप डांस, आर्टिकल राइटिंग और स्पिल पोएट्री की प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपना टैलेंट दिखाया।
कल 4 मार्च 2020 को सायं 6 बजे मुख्य अतिथि श्री जीतू पटवारी जी माननीय मंत्री उच्च षिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग म.प्र. शासन और श्री संतोष चैबे, कुलाधिपति रबीन्द्रनाथ टैगोर विष्वविद्यालय की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रिद्म 2020 का समापन किया जाएगा।
इस मौके पर विष्वविद्यालय के वर्ष 2019-2020 के स्टूडेंट एचीवर्स को मुख्य अतिथि महोदय के हाथों सम्मानित किया जाएगा।