भोपाल-
समय के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा और तकनीकी के साथ शिक्षा के तौर-तरीकों में बदलाव के हुए हैं। शहर के कई इंस्टीट्यूट लगातार अच्छा कार्य कर रहे हैं व भोपाल को उभरते हुए एजुकेशन हब के रूप में देखा जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में इन्हीं कोशिशों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शहर का रेडियो स्टेशन 94.3 माय एफएम एजुकेशन आइकन अवार्ड 2020 का आयोजन होटल नूर-उस-सबाह में किया गया । जिसमें मध्य प्रदेश और भोपाल के एजुकेशन सोसाइटी से जुड़े हस्तियों को सम्मानित किया गया। इसमें कौटिल्य एकेडमी के डायरेक्टर राहुल रंगारे को एजुकेशन आयकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
यह अवार्ड समारोह वीआईटी भोपाल की सहभागिता से संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी , जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि , कलेक्टर भोपाल तरुण पिथौड़े और वीआईटी के वाइस चांसलर गुणशेकरण आदि मौजूद रहे।