भोपाल-
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जन्मदिन के अवसर पर सियासी गर्मागर्मी के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी । मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर अपना और शिवराज का एक पुराना फोटो पोस्ट किया है। मुख्यमंत्री ने फोटो के साथ लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री के इस ट्वीट को रिट्वीट किया है।
प्रदेश में 2 दिनों से जारी राजनीतिक हल्कों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने 5 मार्च को भोपाल में शिवराज का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रखी थी। राजनीतिक गर्मियों के बीच शिवराज अभी भी दिल्ली में ही हैं, देर रात तक भोपाल आने की उम्मीद हैं, पर देखते हैं पार्टी उन्हें जन्मदिन पर क्या तोहफा देती हैं ???