मध्यप्रदेश/ कमलनाथ सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द

भोपाल-


मध्यप्रदेश के सियासती संकट के बीच सूत्रों के अनुसार बसपा विधायक रामबाई, संजीव सिंह कुशवाह, समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला,कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह,हरदीप सिंह डंग,राघुराज कंसाना और निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा को मंत्री बनाकर संतुलन बनाने के कयास मीडिया के माध्यम से सामने आ रहे हैं । पूर्ण बहुमत ना मिलने के बावजूद कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में सरकार बना ली और शुरुआत से ही उन्हें बार-बार अपने विधायकों को संभालना पड़ा।



एक बार फिर से विधायकों को तोड़ने की कोशिश के चलते कमलनाथ सरकार की नींद उड़ी हुई है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। दो विधायकों (जौरा और आगर-मालवा) का निधन होने से वर्तमान में 228 सदस्य हैं। कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं। इसके अलावा 4 निर्दलीय विधायक, 2 बीएसपी (एक पार्टी से निलंबित) और एक एसपी विधायक का भी समर्थन मिला हुआ है। इस तरह कांग्रेस को फिलहाल 121 विधायकों का साथ है। वहीं बीजेपी के पास 107 विधायक हैं। बहुमत का आंकड़ा अब केवल 116 है। बता दे कि विधानसभा में क्रिमिनल लॉ (संशोधन) बिल पर वोटिंग के दौरान भाजपा के 2 विधायक मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी और ब्यौहारी विधायक शरद कौल ने अपनी पार्टी के खिलाफ जाकर कमलनाथ सरकार को वोट किया था ।


सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर हैैं की बीजेपी विधायक संजय पाठक भी कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं । अब देखना यह हैं कि राजनीति का ऊंट किस करवट बैठता हैं ।