मध्यप्रदेश का सियासी संकट/महाराज के स्वागत को तैयार हैं मामा

भोपाल-


हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे- शोभा ओझा


मध्यप्रदेश के सियासी संकट नके बीच ओझा ने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं हैं। वहीं लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हर परिस्थिति के लिए तैयार रहे विधायक । 
भाजपा विधायक दल की बैठक अभी चल रही है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा विधायकों को कर्नाटका या गुजरात ले जाया जा सकता हैं इसके लिए भाजपा प्रदेश  कार्यालय के पीछे वॉल्वो बस भी खड़ी हैं। बस से विधायकों को एयरपोर्ट ले जाया जा रहा हैं।
जबकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई हैं । वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे का बयान सामने आया हैं कि सिंधिया के लिए बैठक में निंदा प्रस्ताव लाया गया। कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी हैं । बैठक में कुल 93 विधायक मौजूद । चारों निर्दलीय विधायक भी बैठक में मौजूद । मध्यावधि चुनाव के लिए भी जाने को रहें तैयार। सब कुछ खत्म नहीं हुआ है और हम हार नहीं मानेंगे । बीजेपी खरीद-फरोख्त कर प्रदेश को बदनाम करने पर आमदा । एसपी और बीएसपी विधायक हमारे संपर्क में है।