मध्यप्रदेश का सियासी संकट /कमलनाथ ने सभी विधायकों को भोपाल आने का फरमान सुनाया 

भोपाल-
शुक्रवार को कांग्रेस के संकट मोचक एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीएम कमलनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इसी बीच कमलनाथ ने सभी विधायकों को भोपाल आने का फरमान सुना दिया और उन्हें भोपाल न छोड़ने की हिदायत भी दी है। मुख्यमंत्री आवास पर  कैबिनेट की मीटिंग भी बुलाई गई। इसी बीच बसपा विधायक रामबाई को मंत्री बनाये जाने की खबर मुख्यमंत्री आवास से बाहर आई। कमलनाथ ने मीडिया से कहा- हमारे नेता बिकाऊ नहीं हैं, वे सिद्धांतों और सेवा की राजनीति करते हैं। वहीं दिल्ली में तोमर के निवास पर मध्यप्रदेश की सियासत को लेकर अहम बैठक चल रहीं हैं। जिसमें शिवराज सिंह, नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा, गोपाल भार्गव, प्रह्लाद पटेल और धर्मेंद्र प्रधान मौजूद हैं। इसी बीच निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा ने कमलनाथ से फोन पर बात कर रात 9 बजे की फ्लाइट से भोपाल आने की बात कहीं और फिर फ्लाइट मिस होने की बात वीडियो जारी कर सामने आई तथा सुबह सीएम से मिलने की बात कहीं । वहीं शेरा ने कहा कि मुझे कुछ लोगों ने रोक लिया था। ये बात कर शेरा ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया। 



कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने कहा कि डंग का कोई इस्तीफा नहीं हुआ हैं और सुरेन्द्र सिंह शेरा सुबह मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगे । 


मेरी और पाठक की हत्या कराना चाहती है कांग्रेस: विश्वास सारंग



पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि वह उनकी व पूर्व मंत्री संजय पाठक की हत्या कराना चाहते है क्योंकि वह भाजपा के विधायकों की संख्या कम करना चाहती है। इसलिए सालों से मेरे साथ लगे गनमैन को हटा लिया है। न मैंने गनमैन को हटाने की अर्जी लगाई थी और न ही गार्ड हटना चाहता था। ऐसे में मेरी सुरक्षा में लगे गार्ड को हटाना मेरी हत्या की साजिश का हिस्सा है। कल जब मैं दिल्ली से वापस आया तो एयरपोर्ट पर भी मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, लेकिन मीडिया को देखकर पुलिस वहां से भाग गई। वहीं संजय पाठक के जबलपुर के सिहोरा में चल रही खदानें सील कर दी हैं। ज्ञात हो कि ऑपेरशन लोटस फेल होने के तुरन्त बाद सरकार ने संजय पाठक की निर्मला मिनरल्स पर और सिहोरा क्षेत्र के अगरिया और दुबियारा में स्थित खदानों को प्रशासन ने कराया बंद। यह कार्यवाही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देकर कमलनाथ सरकार ने भाजपा विधायक पर की हैं।


दम के साथ सीएम से मिलने आया हूं - नारायण त्रिपाठी


भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैं कांग्रेस का था, हूं और रहूंगा। कांग्रेस मेरे खून में हैं । दम के साथ सीएम से मुलाकात करने आया हूं और जब भी आता हूं मीडिया से बात कर आता हूं । त्रिपाठी ने कहा कि मेरे दिल में कोई चोर नहीं हैं।