मध्यप्रदेश/ 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से

भोपाल- 


सोमवार से कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इस बार नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जा रहे हैं। जिन केंद्रों पर नकल या अनियमितता की शिकायतें मिलेंगी, उनकी विशेष जांच कराकर मान्यता या केंद्र खत्म करने की कार्रवाई तक की जाएगी। प्रदेश के 793 संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाई जा सकती है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कलेक्टरों को चिट्ठी लिखी है। माशिमं ने इन दोनों बोर्ड परीक्षाओ के मद्देनजर शनिवार को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। दोनों परीक्षाओं में19 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे।