नई दिल्ली-
संसार का सबसे बड़ा लॉकडाउन भारत में है और यह अब 21 दिन और बढ़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 दिन में दूसरी बार कोरोना वायरस महामारी पर राष्ट्र के नाम संबोधन दिया और इसकी घोषणा की। आज रात दिए 29 मिनट के संबोधन में कहा कि - ‘हिंदुस्तान को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से देश में पूरी तरह लॉकडाउन होगा। यह जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त होगा।
गांव के सामान्य व्यक्ति से लेकर प्रधानमंत्री आपके साथ खड़ा हैं-
संकट की इस घड़ी में आपका PM देशवासियों के साथ खड़ा है। प्राइवेट लैब्स प्राइवेट अस्पताल सभी इस चुनौतीपूर्ण दौर में सरकार के साथ काम करने के लिए आगे आ रहे हैं। लेकिन साथियों यह भी ध्यान रखें कि ऐसे समय में जाने अनजाने में अफवाह बहुत जोर पकड़ती है और अपील करने की ताकत कम होती है। मेरा आपसे आग्रह है कि किसी भी तरह की अंधविश्वास से बचें । आपको केंद्र सरकार, राज्य सरकार और मेडिकल फैकेल्टी द्वारा दिए गए दीशा निर्देश और सुविधाओं का पालन करना बहुत जरूरी है । मेरी आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि इस बीमारी के लक्षणों के दौरान बिना डॉक्टरों की सलाह के कोई भी दवा न ले । किसी भी तरह का खिलवाड़ आपके जीवन को और खतरे में डाल सकता है । साथियों मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। यह लोकडॉउन 21 दिन का लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है। हमारे पास यही एक महत्वपूर्ण रास्ता है । मुझे विश्वास है हर हिंदुस्तानी सिर्फ सफलता से मुकाबला करेगा बल्कि इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकलेगा । अपना ध्यान रखिए, अपनोंं का ध्यान रखिए और आत्मविश्वास के साथ कानून नियमों का पालन करते हुए कोरोना का डटकर मुकाबला कीजिए। इसके बाद मोदी ने दूसरी बार लोगों से अपील की और लोगों को घर में रहने के लिए कहा।
21 = दिन
को = कोई भी
रो = रोड पर
ना = ना जाए