स्वास्थ्य संचालनालय में 126 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई
भोपाल-
प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और संक्रमितों के इलाज के लिए जिम्मेदार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ही सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को मजाक बना दिया है। विभाग ने आज एक आदेश जारी कर संचालनालय में 126 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। फिलहाल यह कर्मचारी जीएडी के आदेश के तहत आफिस नहीं आ रहे हैं। जीएडी ने अपने आदेश में कहा है कि यदि अधिकारी-कर्मचारियों की आवश्यकता महसूस होगी तो उन्हें फोन करके बुला लिया जाएगा, तब तक वे घर पर ही रहें। इधर विभाग ने 126 लोगों को एक साथ दफ्तर में आने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा भवन में लगने वाले स्वास्थ्य संचालनालय में एक-एक कमरें में 8 से 10 लोग बैठते हैं।
कोरोना/मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग में मजाक बना सोशल डिस्टेंस डिस्टेंसिंग का फार्मूला