कोरोना मदद /एससी एसटी रेलवे कर्मचारी संघ 70 करोड़ रुपये की सहायता देगा

नई दिल्ली- 


देशभर में कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए एससी-एसटी रेल्वे कर्मचारी एसोसिएशन ने भारत सरकार को 70 करोड़ की मदद की। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बैरवा ने आज बताया कि इसके लिये एससी-एसटी के सभी कर्मचारी अपने एक दिन का वेतन कटवायेंगे। उन्होंने कहा कि कोराना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार एवं समस्त राज्य सरकारें भरसक प्रयास कर रही हैं और कई औधोगिक संस्थान एवं सामाजिक संस्थायें प्रधानमंत्री राहत कोष में पैसा जमा करवाकर आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
बैरवा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री स्वयं दिन रात इसकी निगरानी कर रहे हैं। रेल मंत्रालय ने सभी यात्री ट्रैन रद्द कर दी हैं एवं पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया है। ऐसी विकट परिस्थिति में ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी ने अपनी मानवीय जिम्मेदारियों को समझते हुए तय किया है कि वह सम्पूर्ण भारतीय रेल एवं उत्पादन इकाइयों में कार्यरत करीब साढ़े तीन लाख एससी/एसटी रेल कर्मचारियों के वेतन में से एक दिन का वेतन उनके मासिक वेतन में से कटौती करवाकर सीधे ही प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाने का कार्य करेगी।