नई दिल्ली-
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में हड़कंप मचा है। अब इस वायरस ने चीन से बाहर दूसरे देशों में पैर पसार दिए है। चीन में अब तक इस वायरस की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है। भारत में भी जयपुर और भोपाल,जबलपुर में भी इस वायरस के संदिग्ध मामले सामने आए हैं, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के खौफ के बाद भारत भी सतर्क हो गया है। सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और इसकी समीक्षा कर रही है।
लखनऊ में जिन कनिका कपूर की वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने का ख़तरा पैदा हो गया है और जिनकी वजह से न सिर्फ़ पूरे शहर बल्कि पूरे राज्य में हड़कंप मच गया, वही कनिका कपूर अब उस अस्पताल के लिए भी परेशानी का सबब बन गई हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।सरकार आज थाली और ताली बजाने का कह रही हैं क्योंकि सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से कर्जा ले रखा है और तो और भारत का सोना विदेश के केन्द्रीय बैंकों की सेफ कस्टडी में रखा है। आज ट्रंप के आयोजन के लिए लगभग दो हजार करोड़ खर्च कर चुकी ऐसी सरकार के पास ना तो बांटने के लिए सैनिटाइजर है और ना ही देने के लिए मास्क। हम जैसे लोग अखण्ड नास्तिक हैं। लेकिन जब कोरोना जैसी महामारी फैलती है तो हमें न तो सस्ती चिकित्सा मिलती है, आज कोरोना का टेस्ट 5000 रुपये मेंं हो रहा हैै और यहां तक दूध, राशन ,सब्जियां जैसी बसिक चीज भी दुगुनी कीमत पर मिलती है।हमारी सरकार ने 2.5 लाख करोड़ अमेरिकी हथियार से खरीदी पर खर्च कर डालें और तो और यहां अमेरिकी सरकार के नुमाइंदे जनवरी माह में ट्रंप की सिक्योरिटी के लिए घूम रहे थे और तो और कोरोना के लिए जब दुनिया लड़ रही थी तब भी यह लोग अहमदाबाद में घूम रहे थे। आज बैकों में छुट्टियां नही हैं । आज सबसे विकसित राष्ट्र इटली कोरोंंना से परेशान हैं वहीं आज भी हम अपने इम्यून सिस्टम पर ही डटे हैं। आज भी यह बीमारी केवल और केवल विदेश से आने वाले सैलानियों के द्वारा ही आ रही है कई लोग जो सरकार के नुमाइंदे है होकर भी ना तो आइसोलेशन का उपयोग कर रहे हैं और ना ही सरकार के बातों का पालन कर रहे हैं।
मोदी जी के ताली और थाली बजाने के आव्हान को लोगों ने गलत समझ लिया और झुंड में निकल गए थाली और ताली बजाने जिससे कोरोना का खतरा और बढ़ गया। आज दिन भर घरों में दुबके रहे लोग 5 बजते ही सपरिवार इकट्ठा हुए और जश्न की शक्ल में बजायी ताली और थाली। जबकि कोरोना से बचने के लिए एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखनी थी। क्या इससे कोरोना और ज्यादा नही फैलेगा???
ज्ञात हो कि फरवरी 2020 में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और ठीक उसके बाद केरल सहित दिल्ली और गाजियाबाद के व्यक्ति जो विदेशों से आये थे उनमें यह लक्षण दिखाई दिए । https://www.google.com/amp/s/m.economictimes.com/hindi/news/corona-virus-one-student-in-kerala-tests-positive/amp_articleshow/73763591.cms