नई दिल्ली- कांग्रेस ने मंगलवार को अपने सभी सांसदों को सुबह 10:45 से राज्यसभा की कार्यवाही खत्म होने तक सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार दिल्ली हिंसा को लेकर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा करने वाली कांग्रेस ने मंगलवार को भी इस विषय पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई ।
'पार्टी उठाती रहेगी ये मुद्दा जब तक की कौन जिम्मेदार है और किसी गलती से यह हुआ है इस विषय पर सदन में चर्चा नहीं हो जाती'-
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी संसद के भीतर और बाहर दिल्ली हिंसा के मुद्दे को जोरशोर से उठाती रहेगी क्योंकि साजिश का पर्दाफाश करना उसका फर्ज है।
उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा 'दिल्ली में हिंसा हुई है और बहुत सारे लोगों की मौत हुई है और अभी भी लाशें मिल रही हैं. देश और विदेश में इसकी चर्चा हो रही है. ऐसे में हमने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में मांग की थी कि सदन में इस मुद्दे को उठाने का मौका मिलना चाहिए।'