नई दिल्ली-
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट में सोमवार को बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली। 6 मंत्रियों समेत 17 विधायक दिल्ली और बेंगलुरु पहुंच गए हैं। ये सभी सदस्य सिंधिया गुट के हैं। इनके लगातार फोन बंद आ रहे हैं। खबर लगते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली से भोपाल लौट आए। उन्होंने तुरंत बैठक बुलाई।
सोनिया गांधी से मुलाकात कर भोपाल के लिए निकले।कमलनाथ थोड़ी देर में कैबिनेट के साथ भी बैठक करेंगे। भोपाल पहुंचे सीएम कमलनाथ, सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान जल्द ही कर सकते हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मुख्यमंत्री निवास पहुंच रहे हैं। दिग्विजयसिंह से पूंछने पर कि विधायक मंत्री बेंगलुरू क्यों गए है के जबाब पर बोले ...यह सब सिंधिया से पूछिए। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सीएम हाउस में चल रही बैठक में सिंधिया को राज्यसभा भेजने पर सहमति बनी हैं। मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है। भाजपा ने भी इसी दिन विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बीच, राज्यपाल लालजी टंडन ने भी अपनी छु्ट्टियां कैंसल कर दी हैं, वे मंगलवार को भोपाल पहुंचेंगे। ज्ञात हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की 10 मार्च को पुण्यतिथि है और पुण्यतिथि के पहले सिंधिया कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं । हालांकि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मिलकर सिंधिया के तेवर ठंडे पड़ गए हैं और कांग्रेस से मिले दो विभिन्न प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं। वहीं भाजपा के खेमे में घबराहट का माहौल हैं क्योंकि हनी ट्रैप एसआईटी चीफ और प्रभारी डीजीपी राजेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश कि जल्द ही हनी ट्रैप में शामिल भाजपा नेताओं के नामों का ऐलान किया जाए। मुख्य सचिव और डीजीपी के बैठक में होने के संकेत मिले हैं। अभी अभी सूत्रों से खबर आई हैं कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार के सारे मंत्रियों ने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौप दिए हैं। अब कमलनाथ सरकार का पुर्नगठन जल्द ही होगा ।
सज्जन सिंह वर्मा का बयान -
20 मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए है, अब मंत्रिमंडल का गठन करना कमलनाथ के हाथ मे । भाजपा के प्रयास असफल किये जायेंगे । सिंधिया जी जहाँ थे वही है, सरकार 5 साल चलेगी, कल 5 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक ।
कमलनाथ ने 28 में से 22 मंत्रियों का इस्तीफा लिया, अब नए सिरे से होगा कैबिनेट विस्तार-
मंत्रियों ने सामूहिक त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपें- नरेन्द्र सलूजा मीडिया समन्वयक
मुख्यमंत्री कमल नाथ की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों ने अपने सामूहिक त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपें हैं। साथ ही मंत्रियों ने माननीय मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करने का अनुरोध किया। ज्ञात हो कि इस्तीफे के मामले में मंत्रीहर्ष यादव ने पहले ही बाजी मार ली थी और ही परसो ही पेशकश की थी।