छिंदवाड़ा (सौंसर)-
फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया जिसमें से दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
एक और जहां कोरोना नामक भयंकर त्रासदी की मार से लेकर समूचा देश परेशान है, वहीं दूसरी और विश्व को शांति, करुणा और मैत्री का संदेश देने भगवान बुद्ध और बौध्द समाज पर अशोभनीय टिप्पणी फेसबुक पर करना 2 युवाओं को महंगा पड़ गया है। जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा युवाओ पर अनुसूचित जाति के अंतर्गत गिरफ्तार की कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 मार्च रविवार को सौसर नगर के नाबालिक निखिल श्रीखंडे और आशुतोष वाडेकर के द्वारा फेसबुक पर तथागत भगवान बुद्ध एवं बौद्ध समाज को लेकर अपमाजनक टिप्पणियां की गई थी। जिसके विरोध में सौसर क्षेत्र के समता सैनिक दल, भारतीय बौद्ध महासभा, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर नवयुवक मंडल, रमाबाई अंबेडकर महिला मंडल, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आदि संगठनों के द्वारा सौसर थाने में मामले को लेकर नामजद शिकायत दर्ज की गई । ज्ञापन में बताया गया था कि सौसर नगर के अखिल श्रीखंडे, आशुतोष वाडेकर, शुभम चावके, मोंटी चावके अमित पाल, के द्वारा तथागत भगवान गौतम बुद्ध ओर एससी,एसटी समाज के खिलाफ गंदी अपमानजनक टिप्पणियां की।
जिसके बाद में पुलिस प्रशासन ने हरकत में आते हुए फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले 5 युवाओं पर कार्रवाई की गई है। सौसर थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर ने बताया कि बौध्द समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से युवाओ को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद में,
मामले को संज्ञान में लेते हुए दो युवकों पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (1) (यू)
के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई की।