बिग ब्रेकिंग/ कोरोना वायरस के चलते 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव स्थगित

नई दिल्ली-


कोरोना वायरस के कारण आगामी 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिये गये हैं। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। ज्ञात हो कि आगामी 26 को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना था। 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर का दावा किया जा रहा था। गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर, मेघालय, आंध्र प्रदेश और झारखंड की राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना था।