भोपाल / खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल की बेबाकी- कंप्यूटर बाबा को न तकनीकी ज्ञान है और न वे वैज्ञानिक; फिर किसके इशारे पर छापे मार रहे???

भोपाल - मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने नर्मदा सेवा न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा पर जमकर निशाना साधा।  जायसवाल ने सख्त लहजे में कहा कि जब खनिज विभाग अवैध खनन रोकने मे सक्षम हैं तो बाबा किसके इशारे पर छापामारी कर रहे हैं। वह भी ऐसी खदानों पर जो वैध है। दरअसल, बाबा अवैध खनन रोकने के नाम पर खनिज विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा को न तो तकनीक ज्ञान हैं और न ही वैज्ञानिक। बावजूद इसके वे किसके इशारे पर छापेमार कार्रवाई कर रहे हैं। जायसवाल ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि बाबा जिस खदान पर जा रहे हैं वह अवैध ही हो। पंचायतों ने जो ठेके दिए हैं वह वैध है।



अफसरों पर दबाव बनाकर प्रकरण दर्ज कराने का काम हो रहा है। जायसवाल शनिवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि बाबा कई बार पंचायत की स्वीकृत खदानों पर पहुंच जाते हैं। स्वीकृत खदानों पर ट्रैक्टर ट्राली खड़े होना कोई नई बात नहीं है। बाबा की इन कार्रवाइयों से विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा 1 अप्रैल से प्रदेश में नई खनिज नीति से रेत खनन का काम होगा।