पांढुर्ना- शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष पर माननीय विधायक नीलेश उइकेजी के हस्ते शिवाजी महाराज मूर्ति स्थापना जगह का भूमिपूजन हुआ अंबिका चौक पांढुर्ना में मूर्ति स्थापना होना है एवं कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मे भव्य स्नेह समेलन कार्यक्रम में भी भाग लिया एवं साथ मे सभी लोग मौजूद थे । डॉ साहेबराव टोम्पे, योगेश खोड़े, विस्वास काम्बे, सुनील जुननकर, सुनील बुधराजा,बापू बालपांडे, अनिल मेंढे, ताहिर पटेल, विजय जुनेजा, सुनील बाम्बल, किशोर धोटे, अनिल खण्डार, नारायण वादबुढे, प्रेम बुधराजा, ओम पटेल,जयंत घोड़े , प्रमोद भांगे , हरीश गायधने आदि उपस्थित थे ।
विधायक एवं जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीलेश उइके के हाथों शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापना हेतु स्थान का भूमिपूजन हुआ