भोपाल- 9 अप्रैल 2020 को राज्यसभा से दिग्विजय सिंह, सत्यनारायण जटिया और प्रभात झा का कार्यकालपूरा हो रहा है। प्रदेश में बदले सत्ता समीकरणों और कांग्रेस और उसका समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या को देखते हुए दो सीटे कांग्रेस के खाते में जाएंगी और एक भाजपा के। ऐसे में कहा जा रहा है कि एक सीट पर कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया और दूसरे रिक्त होने वाले स्थान पर दिग्विजय सिंह को रिपीट किया जा सकता है।
सज्जन सिंह ने सिंधिया के तारीफों के बांधे पुल-
मुख्यमंत्री कमलनाथ के सर्वाधिक प्रिय और राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस चर्चा का स्वागत करते हुए कहा कि - सिंधिया जैसा कैलीबर वाला नेता ऐसी जगह रहना चाहिए जो इस देश और प्रदेश की आवाज बुलंद कर सके। उन्होंने हाईकमान को भी सलाह दी कि वो ऐसे नेताओं को ज़रूर लाइम लाइट में रखें जिनमें कुछ कर गुजरने की क्षमता है।
वहीं दूसरी ओर जयस के राष्ट्रीय संरक्षक व कांग्रेस विधायक डॉ. हिरालाल अलावा ने आदिवासी समाज से अपील की हैं यदि आदिवासी समुदायों को अपना अस्तित्व बनाये रखना है तो हमे एका के साथ रहना सीखना होगा और राज्यसभा में आदिवासियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी भी योग्य युवा को राज्यसभा मे भेजनें के लिए प्रदेश के समस्त आदिवासी समुदायों को एकजुट होना ही होगा ।