पुराने भोपाल के व्यस्तता भरे घोड़ा नक्कास की गलियों में आग

भोपाल- पुराना भोपाल के संकरे इलाके घोड़ा नक्कास में बुधवार को दोपहर बाद एक बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से कमरे के अंदर सूटकेस में रखा करीब 5 लाख रुपए कैश जल गया और दमकल के पानी से दूसरी जगह रखे 50 हजार रुपए के नोट भीग गए। यह रुपए घर के मालिक ने अपने भाई की शादी के लिए निकाल कर रखे थे। आग लगने के दौरान पहली मंजिल पर दो बच्चियां थीं, उन्होंने पड़ोस की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना देने के 45 मिनट बाद दमकल की दो गाड़ियां पहुंची, गली संकरी होने के कारण गाड़ियों को दोनों तरफ रोड से लगाकर पाइप से अंदर पानी ले जाकर आग बुझाई गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।


घोड़ा नक्कास की जिस गली में आग लगी वह बेहद संकरी है, जिससे आग बुझाने में काफी परेशानी आई और देरी हुई। आग जितेंद्र यादव के घर पर शार्ट सर्किट के कारण लगी। ग्राउंड फ्लोर के कमरे में आग लगने के बाद आग की लपटें सामने वाले मकान तक पहुंच गईं। वहीं जिस घर में आग लगी, उसकी फर्स्ट फ्लोर में दो बच्चियां फंस गई थीं। आग लगने के बाद धुआं उठा तो वह भागीं और पड़ोस की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों बेटियां अपने मामा जितेंद्र यादव के घर आई थीं।



घर के मालिक जितेंद्र यादव ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर से आग लगी, जिससे नीचे के कमरे में पेटी में रखा 5 लाख रुपए कैश जल गया है। ये पैसा छोटे भाई भरत यादव की शादी के लिए रखा गया था। साथ ही 50 हजार रुपए के नोट दमकल का पानी पहुंचने से गीले हो गए। आग लगने के बाद आसपास के ढाई सौ लोग जुट गए और उन्होंने आग बुझाने में पुलिस और दमकल कर्मियों की मदद की।


पुलिसकर्मियों की सराहनीय सूझबूझ भरी पहल -


घटना की जानकारी लगते ही हनुमानगंज थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसमें चार पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से आग को टंकियों के पानी से बुझाने का प्रयास किया गया। घटना पर काबू पाने वाले पुलिसकर्मियों के नाम प्रधान आरक्षक लोकेश जोशी, आरक्षक सचेन्द्र सोनी, मुकेश गवांडे और रामबाबू के सामने आ रहे हैं। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।