नई दिल्ली- अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि सरगुजा राजमाता श्रीमती देवेंद्रकुमारी ( पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन ), धर्मपत्नी स्व. श्री एम. एस. सिंहदेव (पूर्व मुख्यसचिव मध्यप्रदेश शासन) का आज दिनांक 10 फरवरी को दिल्ली के मेदान्ता अस्पताल में गंभीर बीमारी के बाद अचानक निधन हो गया है । उनकी अंत्योष्टि दिनांक 12 फरवरी दिन बुधवार को सांय 4 बजे सरगुजा छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर मे होगी ।
शोकाकुल :
सिंहदेव परिवार , सरगुजा हाउस ,
ई-1/80 , अरेरा कॉलोनी, भोपाल।