भोपाल-भोपाल के रास्ते पहली निजी ट्रेन संत हिरदाराम नगर से दोपहर 3.05 बजे गुजरेगी। इस प्राइवेट ट्रेन का नाम काशी- महाकाल हमसफ़र एक्सप्रेस होगा। इस गाड़ी का शुभारंभ 16 फरवरी को किया जाएगा।भोपाल के रास्ते पहली निजी ट्रेन की सौगात राजधानी वासियों को 20 फरवरी से मिलेगी । यह ट्रेन भोपाल स्टेशन की बजाय इंदौर से वाराणसी जाते समय संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 3 बजकर 5 मिनट पर और वाराणसी से इंदौर जाते समय सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं से सप्ताह में तीन दिन चलेगी। पहली ट्रेन वाराणसी से 20 फरवरी को चलेगी, जो 21 फरवरी को इंदौर पहुंचेगी।
भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली यह पहली व देशभर की तीसरी निजी ट्रेन होगी। हालांकि रेलवे ने दूसरे रूटों पर भी निजी ट्रेनों की घोषणा कर दी है। फिलहाल ट्रेन को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पाेरेशन द्वारा निजी वेंडरों से ऑपरेट कराया जाएगा। इसके पहले दिल्ली-लखनऊ व अहमदाबाद-मुंबई के बीच दो निजी ट्रेनें चल चुकी हैं। इस ट्रेन में एलएचबी कोच (जर्मन कंपनी लिंक हॉफमैन बुश के सहयोग से तैयार आधुनिक सुविधा वाले कोच) लगाए जाएंगे। यह दो ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ व उज्जैन के महाकाल ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगी।