महंगाई /दिल्‍ली चुनाव का गम महंगाई की मार से, 150 रुपये तक बढ़े गैस सिलेंडर के दाम 

भोपाल-घरेलू गैस के दामों में सरकार द्वारा 6 साल में सबसे बड़ा इजाफा किया हैं। बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 144.5 रुपए महंगा हुआ हैं। लोगों का कहना हैं कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के जेबों पर एक और बड़ा झटका लगा हैं । दरअसल, इंडेन गैस के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर 150 रुपये तक महंगे हो गए हैं।देश की राजधानी दिल्‍ली में 14 किलोग्राम के गैस सिलेंडर के दाम 144.50 रुपये बढ़ गए हैं। अब दिल्ली में बिना सब्‍सिडी वाले गैस सिलेंडर 858.50 रुपये में मिलेंगे।



वहीं, कोलकाता के ग्राहकों को 149 रुपये ज्यादा चुकाकर 896.00 रुपये के दाम पर सिलेंडर मिलेगा। इसी तरह मुंबई में 145 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यहां सिलेंडर की नई कीमत 829.50 रुपये हो गई है।


दाम बढ़े लेकिन सब्सिडी नहीं बढ़ी-


पिछले महीने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 702.50 रुपए थे। इस सिलेंडर के दाम तो 19 रुपए बढ़े, लेकिन सबसिडी महज 179 रुपए ही आ रही है।



इनका क्या कहना -


गैस सिलेंडर के दाम और सब्सिडी की दरें भारत सरकार तय करती है। इसमें पेट्रोलियम कंपनी या फिर गैस एजेंसी का कोई हस्ताक्षेप नहीं है। सरकार के नियमों के अनुरूप ही गैस सिलेंडरों की बिक्री हो रही है। सबसिडी आने पर तत्काल उपभोक्ता को दे दी जाती है।


आरके गुप्ता, भोपाल गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन