सौसर-
सौंसर के अन्नाभाऊ साठे मंगल भवन में माधवराव रंगारे वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । आयोजन में बड़ी तादाद में ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया । शिविर में नागपुर, भोपाल, पांढुरना व सौसर से आए डॉक्टरों के द्वारा मुफ्त में बीपी, शुगर, ईसीजी टेस्ट करते हुए लगभग 728 मरीजों की जांच की गई साथ ही दवाओं का भी वितरण किया गया। 91 मरीजो की ईसीजी और 286 मरीजों का बीपी,217 लोगो की शुगर चेक की गई।
मुख्य अतिथि विधायक विजय चौरे, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चाके,डॉ राजेश बघे,डॉ मनीष पुटटेवार, डॉ अशोक भगत, डॉ कपिल डोंगरे,डॉ सुरेंद्र गेडाम, डॉ आबेदा मेडम,के अलावा विनस क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल नागपुर डॉक्टर उपस्थित थे । संस्था के अध्यक्ष राहुल रंगारे ने कहा कि सोसाइटी के माध्यम से संपूर्ण वर्ष भर सामाजिक, सांस्कृतिक,स्वाथ्य एवं मानव सेवा के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं। जिसमें से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी एक आयोजन है। संस्था के माध्यम से विगत कई वर्षों से ग्राम रिधोरा में 349 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा शिक्षा, ठंडी के दिनों में निराश्रितों को कंबल, ऊनी कपड़ो का वितरण के अलावा बच्चों को अपने पैर पर कैसे खड़े हो इस उद्देश्य को लेकर कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन भी किया जाता है। सौसर में संपन्न हुए स्वास्थ्य शिविर में लगभग 728 मरीजों ने पहुंचकर निशुल्क जांच करते हुए दवाइयां प्राप्त की ।
विधायक चौरे ने की प्रशंसा........
विधायक विजय चौरे ने कहा कि माधवराव रंगारे वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र रिधोरा से निकलकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में जो मानव सेवा स्वास्थ्य शिविर,रक्तदान, कैरियर मार्गदर्शन, छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, पाठ्यपुस्तक सामग्री का वितरण आदि के कार्य किए जा रहे हैं,वह बेहद सराहनीय है। स्वास्थ्य शिविर में सौसर ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों ने नाक,कान,ब्रेन,गला,हड्डी, ह्रदय रोग,वात आदि की बीमारियों का जांच करते हुए दवाइयां प्राप्त की,इस दौरान विजयश्री रंगारे,आनंद शेंडे, मुकेश बागडे, आशीष जायसवाल, अनिल वानोडे, मिथुन कुंभरे,प्रवीण सनेसर,शरद तायड़े, लक्ष्मीकांत सोमकुंवर,विजेता रंगारे,ज्योति देशभ्रतार,डॉ दिनेश ढोके, डॉ संदीप जयसवाल, मीनाक्षी रंगारे आदि उपस्थित थे।