मध्यप्रदेश/मुरैना में गिरे ओले

मुरैना-



जिले में तेज पानी के साथ ओले गिरे , जिनका आकार बेर फल के बराबर था। जौरा, मुरैना के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी 5 मिनट तक गिरे ओलों के बाद निकली धूप,सरसों की फसल को नुकसान की संभावना,सुबह से ही आसमान पर छाये थे घने बादल,जिले में करीब डेढ़ लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पर खड़ी है सरसों की तैयार फसल।