इंदौर-
एक बार फिर प्रदेश की राजनीति उबाल मार रहीं हैं । मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा ने प्रियंका गांधी वाड्रा को मप्र से राज्यसभा में भेजने की बात को फिर उछाला। उनका कहना है कि इंदिरा गांधी ने कमलनाथ की उंगली पकड़ कर छिंदवाड़ा से लोकसभा का चुनाव लड़वाया और अब वक्त आ गया है, प्रियंका को मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजकर वो कर्ज उतारा जाए। प्रिंयका में इंदिरा गांधी की छवि दिखती है। प्रियंका के आने से प्रदेश में कांग्रेस और मजबूत हो जायेगी। सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार पर जनता का विश्वास बना हुआ है। सिंधिया को कमलनाथ ने समझा दिया है कि पांच साल में वचन पत्र का एक-एक वादा पूरा किया जाएगा। सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलाे, कई काम आपके हाथ से ही करवाएंगे, जिससे कांग्रेस पर जनता विश्वास और बढ़े। हिंदू और मुस्लिम की बात करते-करते यह देश 50 साल पीछे चला जाएगा।