मायावती ने दिल्ली हिंसा पर केंद्र सरकार से की कुछ ऐसी कार्यवाही की मांग

नई दिल्ली-


बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में भड़की हिंसा को दुखद करार देते हुए केंद्र सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग कर दी । उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही हिंसा, उपद्रव व आगजनी की घटनाएं अति दुखद व निंदनीय है। केंद्र व दिल्ली की सरकार इन घटनाओं को पूरी गंभीरता से ले और इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाए और सभी लापरवाह व दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।



दिल्ली के वे इलाके जो संवेदनशील हैं-


उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद,नूरे इलाही, भजनपुरा और गोकलपुरी इलाके हिंसाग्रस्त हैं और बीते तीननूरे इलाही, भजनपुरा और गोकलपुरी इलाके हिंसाग्रस्त हैं और बीते तीन मौजपुर, ब्रह्मपुरी, बाबरपुर, कर्दमपुरी, सुदामापुरी, घोंडा चौक, करावल नगर, मुस्तफाबाद, चांदबाग, नूरे इलाही, भजनपुरा और गोकलपुरी इलाके हिंसाग्रस्त हैं और बीते ती दिनों से यहां तनाव जोर पकड़े हुए है। मंगलवार सुबह भी दोनों पक्ष के लोग सड़क पर आए और जमकर बवाल काटाय़ कर्दमपुरी और सुदामापुरी इलाके में दिनभर रुक-रुककर पथराव और फायरिंग होती रही।