खजुराहो में रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हस्तकरघा निगम भोपाल द्वारा आज होगा भव्य शुभारंभ

भोपाल-


विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में हस्तशिल्पियों के लिये हस्तशिल्प प्रदर्शन किसी सौगात से कम नही है।कार्यक्रम का शुभारंभ  कुटीर एवं ग्रामोधोग एवं नवीन नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा किया जा रहा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कैविनेट मंत्री हर्ष यादव जी उपास्थित रहेंगे । कार्यक्रम का प्रयोजिक विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मन्त्रालय भारत सरकार नई दिल्ली हैं एवं कार्यक्रम का आयोजक संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हस्तकरघा निगम भोपाल द्वारा किया जा रहा हैं । साथ विधायक मा.विक्रम सिंह नातीराजा  छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी (पज्जन चाचा ) , महाराजपुर विधायक  नीरज दीक्षित , बड़ा मलाहरा विधायक प्रदुम्नन सिंह ,बिजावर विधायक बब्लू शुक्ला , चंदला विधायक राजेश प्रजापति एवं नगर परिषद पूर्व अध्यक्षा कविता सिंह विशेष अतिथि रहेंगी ।