भोपाल-
इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी आइफा अवार्ड के नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं । ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित होने वाले आईफा अवार्ड में देश-विदेश की जानी-मानी बॉलीवुड सहित हॉलीवुड हस्तियां शामिल होगी। यह आयोजन मध्यप्रदेश में 27, 28 और 29 मार्च को आयोजित होगा। त्रिपाठी 1998 बैच के आईएएस हैं तथा आकाश त्रिपाठी कुछ साल पहले तब सुर्ख़ियों में आए थे, जब वो ग्वालियर के कलेक्टर थे। उस दौरान उन्होंने जनता के साथ छलावा कर रही चिट फंड कंपनियों का रैकेट तोड़ा था।