इन्दौर अपर क्लेक्टर कैलाश वानखेड़े के कर-कमलों से वाचनालय का शुभारम्भ

 


इन्दौर-
प्रज्ञा बौद्ध विहार परदेशीपुरा इन्दौर में चल रहे विहार निर्माण एवं सामाजिक निर्माण के तहत वाचनालय का शुभारम्भ किया गया । जिसमें अलमारी एवं बाबा साहेब अम्बेडकर तथा तथागत बुद्ध की पुस्तकें धम्मदान में दि गयी तथा दिवंगत राज भौऊरजार इन्दौरी के परिवार नें भी उनकी संगीत की किताबें तथा मिशन की किताबें भैंट की, मुख्य अतिथि कैलाश वानखेड़े ने सर्वप्रथम बाबा साहेब अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा सामूहिक बौद्ध वन्दना की समाज की ओर से भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा इन्दौर की जिला अध्यक्ष बिन्दु ताईं रामटेके, सचीव योगेश भवते, संजय मजगवरे,थोरात, गोडबोले तथा सभी उपस्थित बौद्ध अनुयायियों नें दिवंगत राज भौऊरजार इन्दौर की राष्ट्रीय सम्मानित शास्त्रीय संगीत की पुस्तक भैंट की।वानखेड़े ने समानता एवं विषमता पर चर्चा की तथा आने वाने वार्षिक त्योहार बाबा साहेब जी की जंयती 14 अप्रैल को जन्म भूमि पर किस तरह मनाई जाएँ उस पर विचार मांगे तथा सभी को जन्म भूमि पर तन मन धन से लग जाने को कहा । 



सम्पूर्ण भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से प्रदेश संगठन मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा 
सभी के सहयोग तथा भागीदारी से ही एक अच्छे स्वास्थ समाज का निर्माण होता है, जो सभी समाज के लोग अपना अपना दायित्व समझ के निभा रहे हैं सभी का स्वागत आभार धन्यवाद किया ।